अतिथि विद्वान नियमितीकरण संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अतिथि विद्वान एक महीने से ज्यादा से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं । इस दौरान प्रदर्शनकारी अतिथि विद्वानों ने कई तरह से प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की । लेकिन बावजूद इसके 1 महीने बीतने के बाद भी सरकार की तरफ से उन्हें नियमितीकरण के लिए आदेश पत्र नहीं मिला । वहीं दूसरी ओर सोमवार को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रदर्शनकारी अतिथि विद्वानों से मिलने पहुंचे । और उनके आंदोलन का समर्थन किया । इस दौरान डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला भी बोला ।