भोपाल शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । नगर निगम के साथ पार्षद भी इस अभियान में जी-जान से जुटे हैं । इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी के वार्ड 27 में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे । जहां उन्होंने स्वच्छता जन जागरूकता महा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और भोपाल को सुंदर भोपाल बनाया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भोपाल नंबर वन बनेगा । वहीं इस दौरान दिग्गी ने उमा भारती को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सरकार को नहीं बल्कि कैलाश विजयवर्गीय को चेतावनी देनी चाहिए ।