वूमन प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्देश्य है

वोमनियाजी स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित वूमन प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्देश्य है महिलों में फिटनेस और सपोर्ट की रुचि और उत्साह बना रहे। हर साल आयोजित किए जाने वाले लीग में इस बार चार टीम ने हिस्सा लिया जिसका सेमिनाफानइल टीम जगुआर्स और बंडिशा टीम की काटे की टक्कर के साथ हुआ। जगुआर्स टीम (मान्य वत्स) की कप्तानी में और टीम बंदिशा (ललिता बैरागी) कप्तानी में पहला सेमी फाइनल ड्रॉ किया जिसके पश्चात पॉवर ओवर में बंदीशा टीम ने मैच जीता। इस मैच में वूमन ऑफ़ थे मैच रही पिंकी रघुवंशी ।


दूसरा सेमीफाइनल टीम रॉयल चैलेंजर्स(शमा खान) की कप्तानी में टीम निर्मल धारा जो (किरण श्रीवास्तव) कप्तानी में खेला गया जिसमें  टीम निर्मल धारा विजई रही।इस मैच में वूमन ऑफ़ थे मैच  भगवती थापा रही ।


फाइनल मैच टीम बंदिश और टीम  निर्मल धारा के बीच हुआ।  दोनों ही टीम ने बेतरीन खेल का जज्बा दिखाया जिसमें टीम बंदिशा विजई रही। इस मैच में वूमन ऑफ़ थे मैच रही पिंकी रघुवंशी, वूमन ऑफ़ सीरीज भगवती थापा रही। 
यह क्रिकेट टूर्नामेंट वुमानिया जी स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष रेखा सिंह और श्वेता सिंह द्वारा कराया गया और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल्स , ट्रॉफी और कैश से सम्मानित किया गया। इस मैच के जरिए घरेलू महिलाओं में खेल उत्साह और तनाव मुक्ति जीवन की प्रेरणा देना था।