आज का मैच आईपीसी और पटेल कॉलेज के बीच में खेला गया। पटेल ने आईपीसी को 18 रन से हराया। आईपीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिस में पटेल कॉलेज ने निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बनाए पटेल की ओर से सरबजीत ने 24, राहुल ने 18 रन और करतार ने 16 रन का योगदान दिया। आईपीसी अली ने 3, अमन और नदीम ने 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी में आईपीसी ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खो कर 73 रन ही बना पाया।आईपीसी की और से केवल इब्राहिम ने 46 रन की पारी खेली बाकी के बलेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।पटेल कॉलेज की तरफ से करतार और असीम ने 2-2 विकेट लिए।करतार को आज का मैन ऑफ़ दा मैच प्रदान किया गया ।
पटेल ने आईपीसी को 18 रन से हराया